Tuesday, December 22, 2020

गुप्त भीमाशंकर दर्शन | भीमा नदी उद्गम स्थल |

गुप्त भीमाशंकर जाने के लिए जब आप भीमाशंकर मंदिर के पीछे साइड में जड़ी-बूटी बेचने वाले और एसबीआई एटीएम के आगे से आगे बढ़ेंगे, तो मुश्किल से 100 कदम की दूरी पर एक छोटा पुल आएगा, आपको पुल से होकर आगे नहीं जाना है, पुल के बगल से ही नीचे उतर कर पथरीले रास्ते से आगे बढ़ना है....आप गुप्त भीमाशंकर जाने से पहले पूछताछ अवश्य करें...और संभव हो तो गाइड ले लें...और ग्रुप में ही जाएं....या ऐसे लोगों के साथ जाएं, जिन्हें रास्ता पता हो....सावधानी रखनी बहुत जरूरी है..क्योंकि गुप्त भीमाशंकर एकदम घने जंगल में भीमाशंकर मंदिर से लगभग 3 किमी पर है। सादर। सदा शुभ हो, कल्याण हो। शिव, शिव, शिव, शिव, शिव।
भीमाशंकर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह महाराष्ट्र में मंचर से लगभग 60 किमी पर प्रकृति की गोद में स्थित है। आप मुंबई, पुणे आदि से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। मुंबई के कल्याण, कुर्ला के साथ ही पुणे के शिवाजीनगर आदि से आपको सरकारी बसें भी मिल जाएंगी। धन्यवाद।